Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : कमलागंज स्वास्थ्य केन्द्र पर जन आरोग्य समिति की बैठक आयोजित

शिवपुरी- आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कमलागंज स्वास्थ्य केन्द्र पर जन आरोग्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से जन आरोग्य समिति अध्यक्ष वार्ड पार्षद गौरव सिंघल मौजूद रहे जिसमें समिति सचिव स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी मेडीकल ऑफिसर डॉ.निवेदिता शर्मा के द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र पर मौजूद स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। इस जन आरोग्य समिति की बैठक में मुख्य रूप से स्वास्थ्य संबंधी चर्चा की गई जिसमें स्वास्थ्य को सुधारने को लेकर उचित कदम उठाए जाए, इसके साथ ही वर्तमान स्वास्थ्य केन्द्र कमलागंज में स्थान कमी होने के कारण स्थान परिवर्तन पर चर्चा की गई, स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के लाभ से हित हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिया जाए, इस पर चर्चा की गई, इसके अलावा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आवश्यक उपकरण सामग्री की खरीदी को लेकर सहमति व्यक्त की। जन आरोग्य समिति की बैठक में एलडीसी सुनील जैन, कमल बाथम, फार्मासिस्ट अरूण गुप्ता, नर्सिंग ऑफिसर सुषमा देवांगन, लैब टैक्नीशियन घनश्याम, एएनएम मीना जाटव एवं आशा कार्यकर्ता लक्ष्मी कुशवाह मौजूद रही। बैठक में स्वास्थ्य केन्द्र कमलागंज में संचालित स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ