उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने शुक्रवार को भोपाल निवास स्थित कार्यालय में, माँ सरस्वती का पूजन-अर्चन कर, प्रदेशवासियों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दीं।
मंत्री श्री परमार ने समस्त प्रदेशवासियों को विद्यादायिनी माँ सरस्वती जी के पूजन एवं प्रकृति के कण-कण में नव चेतना, नव उल्लास और नव ऊर्जा का संचार करने वाले पावन पर्व “बसंत पंचमी” की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
मंत्री श्री परमार ने मां सरस्वती से, प्रदेशवासियों के जीवन में ज्ञान, सृजनशीलता, सुख एवं समृद्धि की परिपूर्णता की कामना की। उन्होंने कहा कि विद्या, विवेक, वाणी और संस्कारों की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती सभी के जीवन में ज्ञान का प्रकाश, विचारों की शुद्धता, कर्म की सृजनशीलता और भविष्य का मंगल पथ प्रशस्त करे, यही मंगल प्रार्थना है।

0 टिप्पणियाँ