भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के सरसों अनुसंधान निदेशालय भरतपुर द्वारा प्रायोजित सरसों अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन जो राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र मुरैना और कृषि विज्ञान केंद्र शिवपुरी के समन्वय में शिवपुरी जिले में बढ़ते सरसों के क्षेत्रफल में फसल लगात कम करने और उन्नत तकनीक प्रसार जिसमें सरसों की उन्नत किस्म के बीज प्रतिस्थापन एवं तकनीकी हस्तांतरण के लिए सरसों प्रक्षेत्र दिवस ग्राम नयागांव विकासखंड शिवपुरी एवं ग्राम मालबर्वे विकासखंड पोहरी में 22 जनवरी को आयोजित किया गया। आयोजन में सरसों की उन्नत प्रजाति आर एच 1975 जो भरपूर फलियां से तैयार हो रही फसल का क्षेत्र में अवलोकन करते हुए किसान बंधुओं को उन्नत प्रजाति के बीज स्वावलंबन एवं तकनीक के हस्तांतरण के बारे में बताया गया। इसी क्रम में ग्राम हरियाखेड़ी के सौ वर्षीय कृषक श्री परशुराम कुशवाहा का सम्मान शॉल एवं श्रीफल से करते हुए प्राकृतिक खेती प्रोत्साहन गतिविधियों के बारे में प्रोत्साहन एवं कृषि अनुभवों को भी साझा किया गया। कार्यक्रम में वैज्ञानिकगण डॉ संदीप सिंह तोमर, डॉ मनोज त्रिपाठी, डॉ स्वाति सिंह तोमर, डॉ एम के भार्गव तथा वसुधा विकास संस्थान से प्रदीप तोमर के साथ उनकी टीम प्राकृतिक खेती के कृषि सखी श्रीमती रेनू धानुक कृषि छात्र एवं क्षेत्रीय कृषकों की सहभागिता एक सैकड़ा से अधिक रही।

0 टिप्पणियाँ