शिवपुरी जिले के नगर परिषद रन्नौद के वार्ड क्रमांक 14 के निवासी आज गुरुवार दोपहर 2 बजे अपनी समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों का आरोप है कि नगर परिषद द्वारा वार्ड क्रमांक 14 में आवासीय बस्ती और श्मशान घाट के पास कचरा फेंका जा रहा है, जिससे इलाके में बीमारियां फैल रही हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि सर्वे नंबर 429 में, जहां घनी बस्ती है और पास ही श्मशान घाट है, वहां नगर परिषद के सभी 15 वार्डों का कचरा फेंका जा रहा है।
कचरे से निकलने वाली दुर्गंध और गंदगी के कारण स्थानीय निवासी, विशेषकर बच्चे और बुजुर्ग बीमार हो रहे हैं। एक ग्रामीण ने बताया कि अब तक लगभग 10-12 बच्चे बीमार हो चुके हैं और कई लोगों का इलाज ग्वालियर में चल रहा है।
आवारा पशु कचरे में मौजूद पॉलीथिन खा रहे हैं, जिससे उनकी जान को भी खतरा बना हुआ है।
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने नगर परिषद अध्यक्ष, तहसील और स्थानीय थाने में कई बार शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। आरोप है कि परिषद अध्यक्ष पुलिस बल के साथ आकर ग्रामीणों पर दबाव बनाते हैं।
ग्रामीणों ने मांग की है कि कचरा डंपिंग को तत्काल आवासीय क्षेत्र से दूर स्थानांतरित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि जिला प्रशासन उनकी मांग पूरी नहीं करता है, तो वे अपनी शिकायत लेकर मुख्यमंत्री के पास जाएंगे।

0 टिप्पणियाँ