Music

BRACKING

Loading...

सेवड़ा में दोहरा हत्याकांड, हत्यारोपी अज्ञात : घटना परिहार मोहल्ला की

सेवड़ा में दोहरा हत्याकांड, हत्यारोपी अज्ञात : घटना परिहार मोहल्ला की

सेवढ़ा।  दतिया मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर सेवढ़ा क्षेत्र में एक दोहरा हत्याकांड वारदात के घटित होने का मामला सामने आया है जहां एक मकान में धारदार एवं पत्थरों से कुचलकर मां एवं पुत्र की निर्मम हत्या कर दी गई है हत्या कर आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए हैं घटना के पश्चात आरोपियों का कोई अता-पता नहीं है तथा घटना में हत्यारोपी अज्ञात बता जा रहे हैं घटना सेवा क्षेत्र के स्थानीय वार्ड क्रमांक 2 परिहार मोहल्ला की है जहां पर निवासरत बृजमोहन तिवारी की पत्नी राधा तिवारी एवं उसका पुत्र 22 वर्षीय शैलेंद्र तिवारी की धारदार हथियार एवं पथरों से कुचल कर निर्मम हत्या कर दी गई है घटना वर्तमान समय 4:30 बजे की है घटना के पश्चात दोनों शवो को सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सांसे चल रहे शैलेंद्र को लेकर अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन जब तक अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही उसकी मौत हो गई की इससे क्षेत्र में प्राप्त जानकारी के अनुसार घर के पास कुछ मजदूर काम कर रहे थे मजदूर बहुत देर से ब्रज मोहन  तिवारी के घर में से पीने का पानी मांग रहे थे लेकिन कोई आवाज नहीं आ रही थी तभी माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 में पदस्थ बृज मोहन तिवारी अपने घर पहुंचे जिस पर मजदूरों ने तिवारी को बताया कि बहुत देर से आवाज लगा रहे हैं लेकिन घर से कोई आवाज नहीं आ रही है ना ही कोई बाहर निकला है जिस पर तिवारी ने घर के अंदर जाकर देखा तो दंग रह गए और अंदर का हाल देखते हुए उन्हें बहुत बड़ा झटका लगा क्योंकि उन्होंने अपने पुत्र पत्नी का गंभीर स्थिति में घायल होते हुए देखा था इसकी जानकारी 108 एंबुलेंस को दी गई जानकारी दी गई लेकिन नहीं आई तब डायल 100 को फोन किया मोके पर पहुची उक्त घटना से सेवढ़ा नगर सहम सा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ