Music

BRACKING

Loading...

बिर्रा की गली में कीचड का साम्राज्य

बिर्रा की गली में कीचड का साम्राज्य
*(पंचायत को कोई सरोकार नही)*
*बिर्रा-बम्हनीडीह विकासखंड के ग्राम पंचायत बिर्रा के दीवान मुहल्ला (उप सरपंच गली)से मेन रोड जाने वाली गली में भारी कीचड से लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड रहा है।इस गली से स्कूली बच्चे सहित लोगों का हरदम आना जाना लगा रहता है।पंचायत द्वारा आधे अधूरे सीसी रोड बनाया गया है लेकिन इस मार्ग को छोड दिया गया है।जगह जगह गढ्ढे में पानी भर जाने से कीचड भर गया है जिससे चलने में दिक्कत हो रही है। कीचड़ से लोगों को आने वाली दिक्कतों का सामना करते हुए लोगों ने जिसे लेकर 7 जुलाई ग्राम वासियों ने चक्का जाम करके सरपंच को बोला इसकी कोई सुनवाई नहीं की गई, इसके बाद ग्रामवासियों ने 10 जुलाई को फिर से अपनी समस्या को लेकर चक्का जाम किया। और ग्रामवासियों ने बताएं हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम फिर से चक्का जाम करेंगे और इसकी शिकायत मंत्रियों तक की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ