Music

BRACKING

Loading...

2:30 घंटे तक पीजी कॉलेज कॉलेज बंद रहा उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के नाम प्राचार्य डीआर राहुल को ज्ञापन सौंपा।

दतिया न्यूज़ मोनू साहू
2:30 घंटे तक पीजी कॉलेज कॉलेज बंद रहा
दतिया,कॉलेज में 40 परसेंट पर बीए बीएससी की सीटें बढ़ाने को लेकर विद्यार्थी परिषद नगर मंत्री राहुल कुशवाह ने उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के नाम प्राचार्य डीआर राहुल को ज्ञापन सौंपा और ढाई घंटे तक कॉलेज बंद रखा और विद्यार्थी परिषद 8 दिन पहले अवगत करा चुकी थी कि आप 40 परसेंट से लिस्ट उठाएं अन्यथा विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी वही *जिला संयोजक अनुराग शर्मा ने कहां कई छात्रों के सपने अधूरे रह जाएंगे वह कॉलेज में पढ़ना चाहते हैं पर कॉलेज की सीटें नहीं बढ़ाई जा रही विद्यार्थी गांव से आता है पैसा खर्च करता है और एक सपना लेकर कॉलेज में आता है कि मेरा नाम आ गया होगा और उसका नाम नहीं आ रहा विद्यार्थी परिषद में ढाई घंटे तक कॉलेज बंद रखा* और उग्र आंदोलन किया और प्राचार्य को 48 घंटे तक का समय विद्यार्थी परिषद ने दिया कि आप जल्द से जल्द 40 परसेंट से लिस्ट उठाएं और सभी विद्यार्थियों को प्रवेश दे अन्यथा विद्यार्थी परिषद 48 घंटे बाद पीजी कॉलेज बंद कर आएगी जिला संयोजक अनुराग शर्मा संस्कार शर्मा अतुल बुधौलिया मयंक गुर्जर समीर खान अमित पुरोहित हर्ष तलरेजा  विकल शर्मा और सैकड़ों कार्यकर्ता

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ