Music

BRACKING

Loading...

करंट लगने से युवक की मौत।

दतिया। ब्रेकिंग।
दतिया, करंट लगने से मिथुन रजक नामक युवक की मौत। बिजली सुधारने के लिए खम्मे पर चढ़ा था मिथुन। युवक की मौत से नाराज ग्रामीणों ने लगाया दतिया इंदरगढ रोड पर जाम। जाम के दौरान दुरसड़ा थाना प्रभारी भूमिका दुबे भी वहां निकली। कोर्ट में पहुंचने की बात कहकर ग्रामीणों से निकलने का किया आग्रह। ग्रामीणों ने नहीं खोला जाम।
इंदरगढ थाना के ररुआराय ग्राम का मामला।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ