*मध्यप्रदेश में सिंधिया जी को कमान नहीं।*
सोपने पर जिला अध्यक्ष जी ग्वालियर को दूंगा पद से इस्तीफा*...
*डबरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष आईटी सेल एवं सोशल मीडिया जिला उपाध्यक्ष ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा डबरा युवा नेता कांग्रेस जयकिशन रावत अरूसी*
श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की लगातार हो रही पार्टी में उपेक्षा को देखते हुये।
*आज डबरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष आईटी सेल एवं सोशल मीडिया जिला उपाध्यक्ष जयकिशन रावत अरुसी ने कहा कि यदि श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को मध्यप्रदेश में सही स्थान सही नेतृत्व नहीं दिए गया तो अपने पद से इस्तीफा दे देंगे...*
क्योंकि चाहे मध्य प्रदेश में हुए अटेर मुगावली और कोलारस के उपचुनाव में की बात हो या फिर 2018 में विधानसभा के चुनाव जिसमें ग्वालियर चंबल संभाग में लगभग 80% सीटों पर कांग्रेस को विजयश्री दिलाने की बात श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने हमेशा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
*परंतु कुशल नेतृत्व द्वारा अभी तक श्री सिंधिया जी को मध्य प्रदेश की राजनीति से दूर रखने का प्रयास किया जा रहा है उसके चलते कांग्रेस डबरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष एव आई टी सेल सोशल मीडिया जिला उपाध्यक्ष जयकिशन रावत ने राष्ट्रीय नेतृत्व से मांग की है।*
कि यदि श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को जल्द ही मध्य प्रदेश की कमान नहीं सौंपी गई तो में अपना इस्तीफा पार्टी के जिला अध्यक्ष जी को सौंप दूंगा
*।। नेता नहीं क्षेत्र का बेटा।।*
जयकिशन रावत अरुसी डबरा
*कट्टर सिंधिया समर्थक*
सोपने पर जिला अध्यक्ष जी ग्वालियर को दूंगा पद से इस्तीफा*...
*डबरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष आईटी सेल एवं सोशल मीडिया जिला उपाध्यक्ष ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा डबरा युवा नेता कांग्रेस जयकिशन रावत अरूसी*
श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की लगातार हो रही पार्टी में उपेक्षा को देखते हुये।
*आज डबरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष आईटी सेल एवं सोशल मीडिया जिला उपाध्यक्ष जयकिशन रावत अरुसी ने कहा कि यदि श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को मध्यप्रदेश में सही स्थान सही नेतृत्व नहीं दिए गया तो अपने पद से इस्तीफा दे देंगे...*
क्योंकि चाहे मध्य प्रदेश में हुए अटेर मुगावली और कोलारस के उपचुनाव में की बात हो या फिर 2018 में विधानसभा के चुनाव जिसमें ग्वालियर चंबल संभाग में लगभग 80% सीटों पर कांग्रेस को विजयश्री दिलाने की बात श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने हमेशा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
*परंतु कुशल नेतृत्व द्वारा अभी तक श्री सिंधिया जी को मध्य प्रदेश की राजनीति से दूर रखने का प्रयास किया जा रहा है उसके चलते कांग्रेस डबरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष एव आई टी सेल सोशल मीडिया जिला उपाध्यक्ष जयकिशन रावत ने राष्ट्रीय नेतृत्व से मांग की है।*
कि यदि श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को जल्द ही मध्य प्रदेश की कमान नहीं सौंपी गई तो में अपना इस्तीफा पार्टी के जिला अध्यक्ष जी को सौंप दूंगा
*।। नेता नहीं क्षेत्र का बेटा।।*
जयकिशन रावत अरुसी डबरा
*कट्टर सिंधिया समर्थक*
0 टिप्पणियाँ