*🎤बिर्रा में दैनिक छत्तीसगढ एक्सप्रेस की पेशकश "उजास" का कूपन जैजैपुर विधानसभा के कांग्रेस के ऊर्जावान पूर्व विधायक प्रत्याशी अनिल कुमार चंद्रा जी के जन्मदिन अवसर पर बिर्रा चंडी मंदिर में पूजा अर्चना कर कुपन का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर बिर्रा संवाददाता जितेंद्र तिवारी, बिर्रा नगर कांग्रेस अध्यक्ष देवचंद यादव,शैलेन्द्र डडसेना, चूडामणी चंद्रा, शत्रुघन निषाद,छोटूदास महंत,तिलक जलतारे, पिताम्बर कश्यप,डाँ.कुश पटेल,जागेश्वर कहरा,सम्मेलाल यादव,लक्ष्मी कर्ष,रामकुमार देवांगन, जवाहिर चंद्रा,देव चंद्रा, रौशन चंद्रा,सम्मेलाल कश्यप, सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ