Music

BRACKING

Loading...

तालदेवरी खाद्यान्न गोदाम में घुसा पानी


✒बिर्रा-सेवा सहकारी समिति तालदेवरी के खाद्यान्न गोदाम में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते खाद्यान्न गोदाम मे पानी घुसने से गोदाम में रखे खाद्यान्न खराब हो गया है। जिसकी सूचना संबंधित विभागीय अधिकारी महोदय  खाद्य शाखा ललीता मेम, पर्यवेक्षक शाखा बिर्रा एवं  सहा.वि. अधि /प्राधिकृत अधि.महोदय को वस्तु स्थिति से अवगत करया।तथा संभावित छति  की पंचनामा हेतु आंकलन  किया गया इस मौके पर सुपरवाइजर उज्जवल दुबे(जिला सहकारी बैंक बिर्रा),केसी पंकज (कृषि विस्तार अधिकारी),सरपंच मयाराम बंजारे,पंचगण  व समीति पदाधिकारियों की उपस्थिति में क्षति का आकलन करते हुए तत्काल पानी निकासी की व्यवस्था की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ