Music

BRACKING

Loading...

बिर्रा संकुल के शिक्षक हुए सम्मानित (जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह समपन्न)

✒बिर्रा-जैजैपुर विधानसभा के विधायक  केशवप्रसाद चन्द्रा जी द्वारा बिर्रा संकुल के शिक्षक श्री लक्ष्मीप्रसाद देवांगन एवं श्री रामकृष्ण चंन्द्रा तथा साथ ही लक्ष्मीनारायण डड़सेना के पुत्र अभिषेक डड़सेना को राज्य मे 12 वी कक्षा में  टापटेन में सर्वोच्च स्थान हासिल करने पर  सम्मान किया गया। इस अवसर पर संकुल प्रभारी लखनलाल कश्यप,शै.स.अरूण कश्यप, संतराम कश्यप, मनबोध पटेल, बुंदराम पटेल. लक्ष्मी कांत चन्द्राश्रीमती राजेश्वरी चन्द्रा, महेश्वर डड़सेना, राजेश कुर्रे, दामोदर देवांगन, नरेश सिंह सिदार, मनोज कुमार तिवारी,श्रवण थवाईत,जितेन्द्र तिवारी, हेमंत जायसवाल, संजू साहू,जीवनलाल साहू,सौखीलाल पटेल,एकांश पटेल ने भव्य स्वागत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ