Music

BRACKING

Loading...

मंत्री प्रद्युम्न सिंह: घायल महिला को गाड़ी में लेकर पहुँचे अस्पताल | GWALIOR NEWS

ग्वालियर। ग्वालियर के कांचमिल रोड़ पर पेड़ की शाखा टूटने से घायल हुई वृद्ध महिला कलावती जाटव को प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपनी गाड़ी में बिठाकर जेएएच अस्पताल ले गए। 

अस्पताल में 70 वर्षीय घायल महिला को भर्ती कराकर समुचित उपचार प्रारंभ कराया। प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पीडि़त महिला के परिजनों को 10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता भी तत्परता से प्रदान की। उन्होंने चिकित्सकों को निर्देशित किया कि पीडि़त का समुचित उपचार किया जाए। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को दोपहर लगभग 1.30 बजे पाताली हनुमान स्थित कांचमिल रोड़ पर एक पेड़ की शाखा अचानक टूटकर गिरी जिससे कलावती जाटव घायल हो गईं। रास्ते से गुजरते समय श्री तोमर को जैसे ही घायल महिला दिखी उन्होंने तत्काल गाड़ी से उतरकर महिला को अपनी गाड़ी में बिठाया और पहुँचे जेएएच अस्पताल। अस्पताल में महिला का उपचार प्रारंभ कराया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ