Music

BRACKING

Loading...

टेम्पल सिटी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विजय दशमी


 गौरतलब है कि विजयादशमी की पर्व ( दशहरे )का पर्व धूमधाम से  हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है इसी कड़ी में टेंपल सिटी शिवरीनारायण में कूल तीन पुतले बनाए गए थे दशानन , मेघनाथ, और कुंभकरण का

नगर में हर्षोल्लास के साथ भगवान श्री राम लक्ष्मण एवं हनुमान जी वानर दल साथ के सुसज्जित झांकी
 सुसज्जित रथ में विराजमान होकर डीजे बैंड डिस्को लाइट के साथ नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए भव्य शोभायात्रा मेला ग्राउंड शिवरी नारायण पहुंचा।
ग्राउंड में
आतिसबजी किया गया, बुराई पर अच्छाई की जीत ।
असत्य पर सत्य की विजय
 दशानन ,समेत मेघनाथ, कुंभकरण तीनो पुतले   का  विधि विधान से पूजा अर्चना करके रावण दहन किया गया इस दौरान नगर समेत अंचल के लोग उपस्थित रहे।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ