खबर शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के परीक्षा क्रेशर के पानी से भरे गड्ढे में मंगलवार को एक युवती का शव बरामद हुआ। मृतका की पहचान बीनू यादव(24) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बीनू की शादी करीब पांच साल पहले राजस्थान के कस्बा थाना निवासी प्रशांत यादव से हुई थी। दोनों का एक तीन साल का बेटा सम्राट यादव है, जिसे ससुराल वाले अपने पास रखे हुए थे। इसी बात से बीनू बेहद दुखी रहती थी। जानकारी के अनुसार बीनू की शादी करीब पांच साल पहले राजस्थान के कस्बा थाना निवासी प्रशांत यादव से हुई थी। दोनों का एक तीन साल का बेटा सम्राट यादव है, जिसे ससुराल वाले अपने पास रखे हुए थे। इसी बात से बीनू बेहद दुखी रहती थी।
ससुरालियों पर प्रताड़ना का आरोप
बीनू के भाई सत्यवीर सिंह यादव ने आरोप लगाया कि ससुराल वाले दहेज के लिए उसकी बहन को मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। 29 जुलाई को उसे ससुराल से निकाल दिया गया था। उसी दिन वो रोते हुए मायके आ गई थी और तभी से अपने घर पर रह रही थी।24 घंटे पहले हुई थी लापता, पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर ढूंढा
सोमवार सुबह बीनू अचानक मायके से लापता हो गई थी। जब वो दोपहर तक वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। इस बीच उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ वीडियो मिले, जिसमें उसने सुसाइड की बात कही थी। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर मंगलवार को उसका शव परीक्षा क्रेशर के गड्ढे से बरामद कर लिया।
रील में ससुराल वालों को ठहराया जिम्मेदार
घर से निकलने से पहले बीनू ने अपने मोबाइल से 3-4 रील बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड की थीं। वीडियो में उसने पति और ससुराल वालों को मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी, मुझे सुसाइड के लिए मजबूर किया। यहां भी जिन्दा रहने लायक नहीं छोड़ा, मेरा पति मेरा देवर सागर, ध्रुव, देवराज, विनोद और शिवनंदन, सास बड़ी ननद और ससुर मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी और मजबूर कर दिया सुसाइड करने को। बेटा नाना नानी के पास रहेगा, बहुत प्यार करना।
तेरी मम्मा हार गई बेटा, दुनिया वालों ने हमें अलग कर दिया'
बीनू ने वीडियो में बेटे को लेकर भावुक संदेश भी छोड़ा। उसने कहा “बेटे के बिना बहुत बुरा लगता है। तेरी मम्मा हार गई बेटा दुनिया वालों ने हमें अलग कर दिया। मेरा बेटा नाना-नानी और छोटे मामा के पास रहेगा। बहुत प्यार करना मेरे बेटे को।
0 टिप्पणियाँ