Music

BRACKING

Loading...

बिर्रा में छात्रसंघ पदाधिकारियों ने बड़े उत्साह के साथ ली पद एवं गोपनीयता की शपथ


*बिर्रा- शासकीय नवीन महाविद्यालय में छात्रसंघ के पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई ! शपथ ग्रहण समारोह में बिर्रा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.श्री पीडी महंत ,प्रभारी प्राचार्य डॉ. प्रभा गुप्ता,मोहन कश्यप,टाइगर सराफ,खेमराज देवांगन,श्रीमती हेमपुष्पा पटेल, श्वाती सिंह,नारायणी तिवारी,सहायक प्राध्यापक योगेश टंडन उपस्थित थे! कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ. महंत ने कहा कि कॉलेज का नाम विद्यार्थी हमेशा ऊंचा रखे! इसके लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी ध्यान रखें! छात्रसंघ अध्यक्ष अमृत बाई कहार, उपाध्यक्ष कुंजन साहू,सचिव इंदु देवांगन,सहसचिव कविता धीवर,कक्षा प्रतिनिधि कु.कोमिला पटेल,अन्नपूर्णा चंद्रा, राजभुनेश्वरी,सोनिया बघेल,रितेश देवांगन,नागेश कश्यप को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई! ज्ञात हो कि छात्रसंघ पदाधिकारियो का मनोनय मेरिट के आधार पर किया गया!*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ