
कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे ने कहा है कि कुपोषण से जंग की दिशा में सहरिया परिवार की मुखिया को एक हजार रूपये की राशि नियमित रूप से उपलब्ध कराई जावे। जिससे परिवार की मुखिया कमजोर बच्चो की गे्रड सुधारने में सहायक बनेगी। वे आज टीएल बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियो को दिशा निर्देश दे रहे थे।
बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री हर्ष सिंह, एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय, नवागत डिप्टी कलेक्टर श्री विजय यादव, वीसी में विजयपुर एसडीएम श्री त्रिलोचन गौड, एलडीएम श्री सुरेन्द्र पाठक, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री ओपी पाण्डेय, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री रिशु सुमन, उपसंचालक कृषि श्री पी गुजरे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बीएस रावत, सीएमएचओ डॉ एआर करोरिया, टीओ श्री मुन्ना खान, डीआईओ श्री कपिल पाटीदार, जिला प्रबंधक लोक सेवा श्री योगेश पुरोहित एवं विभिन्न विभागो के जिला अनुभाग एवं तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री बंसत कुर्रे ने कहा कि राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत विभिन्न विभागों में लबित लेवल 01 से 04 तक के प्रकरणों का निराकरण समय पर जावे। इन प्रकरणों के निराकरण में किसी तरह की कोताही नही बतरी जावे। सभी प्रकरण सात दिवस में निराकृत किये जावे। निराकरण ऐसा होना चाहिए जिससे आवेदक संतुष्ट हो सके। उन्होने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत राजस्व के 326, लोक स्वास्थ्य विभाग की 171, स्वास्थ्य विभाग के 171, जिला अस्पताल की 104, खाद्य एवं आपूर्ति की 177, लोक शिक्षण की 140, पंचायती राज के 213, आदिम जाति कल्याण के 71, लीड बैक के 80, पीएचई के 92, संस्थागत वित्त के 66, वन विभाग के 44, नगरीय निकायो के 103, फसल बीमा के 30, पशु पालन के 24, ग्रामीण विकास के 47, सीमांकन के 23, प्राकृतिक आपदा के 30, खसरा खतौनी के 13, राज शिक्षा केन्द्र के 22, अनुसूचित जाति के 19, महिला बाल विकास के 24 एवं अन्य विभागो कीं लंबित शिकायतो का निराकरण 07 दिवस में किया जावे।
कलेक्टर ने बैठक में कहा कि समय सीमा के प्रकरणो का निदान विभागीय अधिकारी शीघ्र करें। साथ ही किसानो की रबी फसलो के लिए खाद-बीज की व्यवस्था सुनिश्चित की जावे। जिसमें भण्डारण कर किसानो को खाद-बीज उपलब्ध कराने के प्रयास किये जावे। इसी प्रकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ किसानो को दिलाया जावे। उन्होने कहा कि ज्यादा समय के जो कोर्ट प्रकरण राजस्व न्यायालयों में लबित है, उनका निराकरण सर्वोच्चय वरीयता के आधार पर किया जावे। कलेक्टर ने कहा कि भू-अर्जन के अंतर्गत जिन तहसीलदारो के यहां प्रकरण लंबित है। उनका निराकरण एक सप्ताह में होना चाहिए। इसी प्रकार वन अधिकारी अधिनियम के अंतर्गत पुराने प्रकरण निराकृत किये जावे।
इसी प्रकार जनसुनवाई, पीजीटीएल, केन्द्र के प्रकरण समय सीमा में निराकृत किये जावे। उन्होने कहा कि जिन-जिन विभागो में योजनाओ और अन्य मद में चालू वित्तीय वर्ष के
अंतर्गत बजट लंबित है। उसका उपयोग समय पर होना चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि वन अधिकार अधिनियम कें अंतर्गत निरास्त प्रकरणों की समीक्षा की जावे। साथ ही वन एवं राजस्व अधिकारी खण्ड स्तरीय एवं जिला स्तरीय समितियो के माध्यम से प्रकरणो का निराकरण करावे। उन्होने विभागवार समय सीमा के प्रकरणो की समीक्षा की। साथ ही प्रकरणो का निराकरण सयम पर करने के निर्देश दिये।
सीईओ जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह ने कहा कि जिन-जिन विभागो में सीएम हेल्पलाईन, पीजीटीएल, जनसुनवाई, सेट्रल पीजी, राज्य पीजी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, जन अधिकार से संबंधित प्रकरणों का निराकरण 07 दिवस में होना चाहिए। उन्होने कहा कि अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण भी जिन विभागो में लंबित है। उनकी नस्ती तीन दिवस में कार्यवाही के लिए उपलब्ध कराई जावे। उन्होने कहा कि सीएम हेल्पलाईन के अंतर्गत ऐसी शिकायते जो निराकरण योग्य नही है। उनको बंद करने की कार्यवाही की जावे। इसी प्रकार अन्य प्रकार की शिकायते जिनके निराकरण में कठिनाई आ रही है। उनमें फॉलोअप आवश्य डाला जावे।
तीन प्राचार्यो को नोटिस देने के निर्देश
कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे ने टीएल बैठक के दौरान शाला प्रबंधन समिति की बैठकें समय सीमा में नही कराने पर से तीन प्राचार्य शा.उ.मा. वि. विजयपुर, शा.उ.मा.वि कराहल एवं शा. उ. मा.वि. श्योपुर को नोटिस जारी करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी श्री वीएस रावत को दिये।
अधिकारी/कर्मचारियो के वेतन माह की पहली तारीख को
कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे की अध्यक्षता में आयोजित समय सीमा की बैठक में कार्यालय प्रमुख एवं जिला अधिकारियो को निर्देश दिये कि विभिन्न विभागो के अंतर्गत अधिकारी/कर्मचारियो को माह की पहली तारीख को वेतन मिलना चाहिए। इस दौरान टीओ श्री मुन्ना खान ने बताया कि माह की अतिम सप्ताह की 25 तारीख को अधिकारी/कर्मचारियो के बिल सबमिट किये जावे। जिससे अधिकारी/कर्मचारियो को प्रत्येक माह की पहली तारीख को वेतन भुगतान किया जा सके।
तीन आंगनबाडी कार्यकाताओ को आइएसओ प्रमाण पत्र
कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे ने टीएल बैठक के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत आगनबाडी केन्द्र श्योपुर 17ए, विजयपुर वार्ड क्र. 14 एवं कराहल के पारोद की कार्यकर्ताओ को आईएसओ प्रमाण पत्र प्रदान किये। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री ओपी पाण्डेय ने बताया कि यह प्रमाण पत्र 9001-2015 के अंतर्गत आगनबाडी संचालन में खरी उतरने वाली कार्यकर्ताओ को प्रदान किये गये है। इन तीन आगनबाडी केन्द्रो द्वारा 32 प्रकार की चैक लीस्ट का विधिवत संधारण किया है। इस दिशा में यह आईएसओ प्रमाण पत्र प्रदान किये गये है।
0 टिप्पणियाँ