आशा कार्यकर्ता और उसके साथी पर गंभीर आरोप, कमरे में करवाई जबरन शादी, सोना-चांदी और साढ़े दो लाख का लालच देकर ऐंठे 20 हजार रुपये
शिवपुरी में शादी का लालच देकर एक युवक से 20 हजार रुपये की ठगी और बाद में एक कमरे में जबरन शादी कराने का मामला सामने आया है। आरोपी महिला एक सरकारी सेविका है, जो आंगनबाड़ी में आशा कार्यकर्ता के रूप में पदस्थ है। पीड़ित युवक ने कलेक्टर को आवेदन देकर आरोपी महिला और उसके साथी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी कपिल चिडार पुत्र रामजीत चिडार निवासी खैरोना डांग, थाना तेंदुआ ने बताया कि कल्पना नामदेव निवासी वीरमखेड़ी, थाना कोलारस, जो कि आंगनबाड़ी में आशा कार्यकर्ता के पद पर पदस्थ है, और उसके साथी संदीप धाकड़ ने शादी कराने के नाम पर उससे ठगी की।
पीड़ित के मुताबिक, आरोपियों ने कहा था कि वह उसकी शादी अन्य समाज की लड़की से कराएंगे, जिसके बदले में उसे साढ़े दो लाख रुपये नकद, दो सोने-चांदी के जेवर और पूरी गृहस्थी का सामान मिलेगा। लेकिन इसके बदले में पहले 20 हजार रुपये जमा कराने को कहा गया। चूंकि कल्पना पहले से परिचित थी और उसे पीड़ित के प्रेम संबंध की जानकारी थी, इसलिए उसने भावनात्मक दबाव बनाकर यह रकम ले ली।
कपिल ने बताया कि कुछ दिन बाद कल्पना और संदीप उसे एक सुनसान स्थान पर ले गए और वहां एक कमरे में उसकी जबरन शादी करवा दी गई। शादी के बाद न तो वादा किया गया सामान मिला और न ही रकम। अब आरोपी फोन नहीं उठाते, और जब कभी संपर्क होता है तो गाली-गलौज कर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जाती है।
कपिल चिडार का आरोप है कि यह कोई एक मामला नहीं है, बल्कि आरोपियों की एक संगठित गैंग है जो युवाओं को इस तरह फंसाकर ठगी करती है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि कल्पना नामदेव और संदीप धाकड़ के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।
0 टिप्पणियाँ