Music

BRACKING

Loading...

जवाहर नवोदय विद्यालय चिस्दा के सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट


जाँजगीर चापा/ जवाहर नवोदय विद्यालय चिस्दा में कक्षा 12वीं और 10वीं के केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा वार्षिक परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी गई हैं ।गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी 100%विद्यार्थी उत्तीर्ण हुवे है । कक्षा 12 वी  विज्ञान संकाय में  कु.आरती पटेल  94.20%,गुणेंद्र सोने 94%,नीरज मनहर 93.2% ,साक्षी पटेल 91.% तथा मधु पटेल द्वारा 90.4%अंक प्राप्त किया गया है ।12 वी कला संकाय में ,मा. रवि कुमार साह ने 94.20,प्रिया निराला 93.2%,सुरेन्द्री रावल 92.4%,दुर्गा कंवर 92.2,तुलेश्वर जांगड़े 92.2%,अविनाश 90.8% तथा भूपेश ने 90.2 अंक प्राप्त कीजे है ।कक्षा 10 वी मे  शुभम कुर्रे ने  95% राघवेंद्र कुमार चंद्रा  91.6 %, आकाश साहू 91% रीना देवांगन और आकांक्षा चंद्रा 90.6% तथा गोल्डी लाकड़ा द्वारा 90.2% अंक प्राप्त किए। कक्षा 12 वीं के कुल 81% छात्रों तथा कक्षा 10 वी के कुल 83% विद्यार्थियों ने 75%से अधिक अंक प्राप्त किया है वहीं शेष सभी छात्र जो की प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। विद्यालय ने इस वर्ष कक्षा 12 वी के इतिहास विषय तथा कक्षा 10 वी के विज्ञान विषय में भोपाल रीजन में सर्वोच्च अंक अर्जित कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया  है।विद्यालय प्राचार्य श्री एबी सक्सेना जी द्वारा विद्यालय के उत्कृष्ट परीक्षा परिणामों के लिए समस्त विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा अभिभावकों को अपनी बधाई दी है तथा विद्यालय के अपने उत्कृष्ट शैक्षिक उपलब्धियां हासिल करने की परंपरा की सराहना की है।

www.anticorruptionews.com की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ