सौजन्य मुलाकात में जताया आभार
छत्तीसगढ़ शासन राज्य गौ सेवा आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष, पूर्व विधायक राजेश्री डॉक्टर महन्त रामसुन्दर दास महाराज पीठाधीश्वर श्री दूधाधारी मठ रायपुर ने राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सौजन्य मुलाकात कर हार्दिक आभार जताया। विदित हो कि राजेश्री महन्त जी महाराज को छत्तीसगढ़ शासन गौ सेवा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति के साथ ही उन्हें केंद्रीय मंत्री का दर्जा प्राप्त हो गया है, नियुक्ति के पश्चात राजेश्री महन्त जी महाराज अपने शुभचिंतकों के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से मिलने पहुंचे, वहां उन्होंने शाल ओढ़ाकर के मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया एवं साथ ही गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर हार्दिक आभार व्यक्त की, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने राजेश्री महंत जी को शुभकामनाएं एवं बधाई दी एवं आशा व्यक्त की, कि छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा चलाए जा रहे नरवा, गरवा, घुरवा, बारी एवं गौ धन के विकास में महन्त महाराज का सराहनीय योगदान रहेगा, उन्होंने कहा कि आप पहले से ही गौ पालन एवं कृषि विकास के लिए कार्यरत रहे हैं आपके विशिष्ट अनुभव का लाभ राज्य को प्राप्त होगा राजेश्री महन्त महाराज के साथ मुलाकात करने वालों में शिवरीनारायण मठ मंदिर के मुख्तियार सुखराम दास महराज, श्री दूधाधारी मठ के मुख्तियार राम छवि दास , राम तीरथ दास उपस्थित थे यहां यह उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व राजेश्री महन्त महाराज छत्तीसगढ़ शासन में शिक्षा मंडल के सदस्य तथा छत्तीसगढ़ राज्य संस्कृत बोर्ड के अध्यक्ष के पद को सुशोभित कर चुके हैं यही नहीं वे पामगढ़ एवं जैजैपुर से दो बार विधायक के रुप में भी जनता जनार्दन को अपनी सेवा दिए है की है प्रेस को जानकारी मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव ने प्रदान की।
www.anticorruptionews.com की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़
0 टिप्पणियाँ