Music

BRACKING

Loading...

ग्राम पंचायत चरौदी मे फर्जी प्रवासी मजदूर बनकर शासन से मिलने वाली चावल और चना का किया गया उठाव


मालखरौदा-  पुरा देश अभी कोरोना महामारी से लड़ रहा है और  इस कड़ी मे छतीसगढ सरकार हर गरीबो को हर सम्भव मदद कर रही हैं तथा बाहर राज्य मे कमाने खाने गये लोगो को अपने राज्य मे वापस लाया जा रहा है और जिस प्रवासी मजदूरों का राशन कार्ड नही है उसका हर सद्स्यो को 5 - 5 किलो चावल व 1 किलो चना निशुल्क दिया जा रहा है लेकिन इस कड़ी मे  मालखरौदा जनपद पंचायत  अंतर्गत ग्राम पंचायत चरौदी मे प्रवासी मजदूरों के नाम से फर्जी नाम जोड़कर शासकीय खाद्यान्न को उठाव कर गमन किया जा रहा  है । इस तरह के फर्जी कार्य   किसके द्वारा किया जा रहा है जो समझ से परे है लेकिन प्रवासी मजदूरो का डाटा एन्ट्री जनपदों मे किया जाना था । परंतु इस तरह के फर्जी  प्रवासी मजदूरों का एन्ट्री ग्राम पंचायत चरौदी मे कराया गया  है जो बाहर गये ही नही है और गाव में है लेकिन उसको किसके द्वारा नाम जोड़कर शासन को चुना लगाया जा रहा है ।देखते हैं शासन प्रशासन द्वारा इस  पर कठोर कदम उठाते कार्यवाही करते हैं या खुली छुट दे देते हैं ।
www.anticorruptionews.com की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ