Music

BRACKING

Loading...

एई भदौरिया के साथ मारपीट के पांचों आरोपियों को नोटिस पर छोडा, हडताल समाप्त

 


शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र से आ रही है। जहां बीते शनिवार को आयोजित लोकअदालत के दौरान एई रंजीत भदौरिया के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने 8 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा की FIR दर्ज कर विवेचना में ले लिया था। उसके बाद इस मामले में एई भदौरिया ने पांच अभिभाषकों का नाम लेकर वीडियों पुलिस को सौंपते हुए इन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बिजली विभाग के अधिकारीयों ने पूरे ग्वालियर संभाग में हडताल कर दी।


इस मामले में दो दिन से पूरे संभाग में बिजली विभाग के कर्मचारी हडताल पर चले जाने पर शिवपुरी जिला प्रशासन पर दबाव बनाने का प्रयास किया, परंतु इसी हडताल के बीच शहर के अभिभाषक विजय तिवारी और संजीब बिलगैया ने उर्जा मंत्रालय को पत्राचार कर इस हडताल को तानाशाही करार दिया परंतु उसके बाद भी बिजली विभाग के अधिकारी टस से मस नहीं हुए। बिजली विभाग के अधिकारियों की मांग थी इस मामले मेंं जो पांच नामदर्ज आरोपी है उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाए।

इसी बीच आज कोतवाली पुलिस ने इस मामले के चारों आरोपियों को कोतवाली बुलाकर इन्हें नोटिस पर छोड दिया। उसके बाद आज सिटी कोतवाल सुनील खेमरिया वहां पहुंचे और अधिकारीयों को समझाकर इस हडताल को खत्म कराया। अब बिजली विभाग जैसे जिम्मेदार विभाग के अधिकारीयों से इस तरह की हटधर्मिता समझ से परे है। जब अधिकारीयों को यह तो पता ही था कि इस तरह धारा 353 जो कि 7 साल से कम की सजा होती है उन मामलों में पुलिस को नोटिस पर छोडने की परमीशन है। अब जब यह जानकारी पहले से थी तो फिर इस तरह से विभाग का नुकसान करने की आवश्यकता क्या थी। खेर जो भी हो अब इस हडताल का पूरी तरह से समापन हो गया है और अब बिजली विभाग के कर्मचारी अपने काम पर लौट आए है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ