Music

BRACKING

Loading...

विदेशी करेंसी लेकर दिल्ली से दुबई जा रहा था पैसेंजर पकड़ा गया

 दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI) पर विदेशी नोट छिपाने का एक अनोखा तरीका सामने आया है। CISF ने एक यात्री को पकड़ा है, जो एक लहंगे में 1.85 लाख सऊदी रियाल (भारतीय करेंसी के अनुसार करीब 41 लाख रुपए) छिपाकर विदेश जा रहा था।

घटना मंगलवार सुबह करीब चार बजे की है, जब टर्मिनल-3 पर चेकिंग के दौरान एयरपोर्ट इंटेलिजेंस ने यात्री की संदिग्ध एक्टिविटी को नोटिस किया था। एयरपोर्ट इंटेलिजेंस ने CISF को इसकी सूचना दी, जिसके बाद ये पूरी कार्रवाई की गई। यात्री का नाम मिसम रजा है और वह स्पाइसजेट की फ्लाइट से दुबई जा रहा था।

CISF ने इस पूरी घटना का वीडियो अपने सोशल मीडिया पर डाला है। वीडियो में दिख रहा है कि यात्री के बैग से भारी मात्रा में 'लहंगा बटन' मिले, जिसे CISF उखाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक रजा के पास से रुपए से संबंधित कोई लीगल डॉक्यूमेंट्स नहीं मिले हैं। उसे कस्टम विभाग के हवाले किया गया। साथ ही सारी करेंसी जब्त की गई है।


CISF के जवानों ने दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर एक यात्री को विदेशी करेंसी के साथ पकड़ा है। पकड़े गए पैसेंजर ने लहंगे के बटन में विदेशी करेंसी को छिपाया था।

एक दिन पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी सिस्टम बदली गई
बता दें एक दिन पहले ही दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी सिस्टम में बदलाव किया गया है। नए सिस्टम के मुताबिक CISF के जवान यात्रियों की डिटेल अब सजिस्टर की बजाय पामटॉप में सेव करेंगे, जिसकी वजह से आपको चेंकिंग में ज्यादा समय नहीं देना होगा। यह सिस्टम एयरपोर्ट को तीनों टर्मिनल पर लागू होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ