Music

BRACKING

Loading...

MP : हिस्ट्रीशीटर चाचा-भतीजे ने की थी छात्र की हत्या

सिर्फ बाइक टकराने से छात्र की गोली मारकर हत्या का खुलासा पुलिस ने किया है। हत्या करने वाले भिंड के हिस्ट्रीशीटर चाचा भतीजे हैं। चाचा की बाइक से छात्र की बाइक टकरा गई थी। छात्र ने बाइक सवार को घूसा मार दिया था जिससे उसका दांत हिल गया। बाइक सवार ने भतीजे को कॉल कर बुला लिया। भतीजा अपने एक दोस्त के साथ कट्‌टा लेकर पहुंचा था। कट्‌टे की पिन टूटी थी जिससे वह अनलॉक था। यहां मारपीट में जब छात्र भारी पड़ा तो कट्‌टे से गोली चली और छात्र को लगी। जिसके बाद छात्र की मौत हो गई।

घूसा मारने से हिस्ट्रीशीटर चाचा-भतीजे गुस्से में थे। पुलिस ने दोनों को उत्तर प्रदेश के इटावा स्थित खेड़ा गांव से गिरफ्तार किया है। कट्‌टा व हत्या में उपयोग की गई बाइक व मोपेड बरामद कर ली गई है। भिंड के मेहगांव में भी वह हत्या के इरादे से एक युवक को गोली मार चुके हैं। दोनों पर पांच-पांच का इनाम घोषित था

                                                         छात्र की हत्या करने वाले हिस्ट्रीशीटर चाचा-भतीजे
 

यह है पूरा मामला

शहर के महारजपुरा शताब्दीपुरम निवासी 21 वर्षीय अंकित शर्मा छात्र था। वह MP PSC सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाआंे की तैयारी के साथ-साथ एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी भी करता था। वह 24 अगस्त को अपनी बाइक लेकर घर से बाहर किसी दोस्त के यहां पढ़ाई करने की कहकर निकलाथा। अभी वह डीडी नगर के टाइगर चौक रोड से गुजर रहा था कि तभी उसकी बाइक सामने से आ रहे एक युवक की बाइक से टकरा गई। अंकित का बाइक सवार से गाड़ी टकराने को लेकर विवाद होने लगा था। विवाद के बाद बाइक सवार ने फोन कर अपने अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया और उनके बीच हाथापाई होने लगी।। जब अंकित इन युवकांे पर भारी पड़ने लगा तो उसी दौरान एक युवक ने कट्टा निकालकर उसकी पीठ में गोली मार दी। गोली लगते ही अंकित जमीन पर गिरा और बदमाश वहां से फरार हो गए थे। अंकित को घायल देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और उसे लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे। हालत नाजुक होने पर निजी अस्पताल ने जयारोग्य अस्पताल के लिए भेज दिया था। जब दोस्त उसे लेकर JAH पहुंचे तो वहां डॉक्टरों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
CCTV फुटेज से मिला सुराग, इटावा से पकड़े हत्या आरोपी
- जब पुलिस ने घटना स्थल के आसपा छानबीन की तो पुलिस को कुछ जगह पर CCTV कैमरे के फुटेज मिले थे। यहीं से पुलिस का सुराग मिला कि हत्या करने वालों का छात्र से कोई लेना देना नहीं था। हत्या की वजह तत्कालीक विवाद बाइक टकराना ही था। इसके बाद पुलिस ने फुटेज से पहचान कर बदमाशों की छानबीन की तो पता चला कि हत्या करने वाले हिस्ट्रीशीटर चाचा भतीजे हैं। वह भिंड के मेहगांव में भी हत्या के इरादे से एक युवक को गोलियां मार चुके हैं। हत्या आरोपियों की पहचान भगवान सिंह, अजय के रूप में हुई है। भगवान सिंह चाचा है और अजय भतीजा। इनका एक अन्य साथी और है। इनको शनिवार को उत्तर प्रदेश के इटावा मंे खेड़ा गांव में देखा गया था। पुलिस ने वहां दबिश दी तो चाचा-भतीजे पुलिस के हाथ लग गए, लेकिन तीसरा आरोपी भाग गया।
कट्‌टा, बाइक व एक्टिवा बरामद
- पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से हत्या में उपयोग की गई बाइक, एक्टिवा मोपेड, 32 बोर का कट्‌टा बरामद कर लिया है। कट्‌टा की पिन टूटी हुई है। पुलिस अब पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। भगवान सिंह ने पुलिस को बताया कि जब बाइक टकराई तो छात्र ने सीधे विवाद करते हुए उसके मुंह में घूसा मारा। इसके बाद मैंने भतीजे को बुला लिया। उसने उसे गुस्से में गोली मार दी। घटना के बाद हम घबराकर भाग गए थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ