मुझे बचा लो, वर्ना आफताब मार डालेगा
.jpg)
दिल्ली से लगे महरौली में सोमवार को दिल दहला देने वाले मर्डर का खुलासा हुआ।
अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की हत्या के बाद शव के 35 टुकड़े करने के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने शव को ठिकाने लगाने का तरीका हॉलीवुड की वेब सीरीज से सीखा था। पुलिस के मुताबिक, आफताब बताया है कि 18 मई की रात को शादी को लेकर हुए विवाद के बाद दोनों ने एक दूसरे को काफी भला-बुरा कहा। इस दौरान नाराज होकर श्रद्धा ने उसे एक थप्पड़ जड़ दिया। इससे नाराज आफताब ने श्रद्धा का गला दबा दिया।
बॉडी पार्ट्स को रखने के लिए बाजार से बड़ा फ्रिज लाया। 18 दिन तक रोज रात 2 बजे उठता और शव के कुछ टुकड़े जंगल में फेंक आता था। पुलिस ने आफताब को शनिवार को अरेस्ट कर लिया। मामले में अब श्रद्धा के दोस्त लक्ष्मण नडार का बयान सामने आया है।
जिसके बाद अब सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा हो गया है कि आखिर श्रद्धा का मर्डर कब हुआ? दरअसल, पुलिस ने मई में श्रद्धा के मर्डर होने का दावा किया है। जबकि लक्ष्मण के मुताबिक, जुलाई में उसकी श्रद्धा से बातचीत हुई थी।
जुलाई में श्रद्धा ने अपने दोस्त से क्या कहा था? जानने के लिए लक्ष्मण नडार का पूरा बयान पढ़ें...
लक्ष्मण ने सोमवार को इंडिया टुडे से बातचीत में बताया कि श्रद्धा और आफताब के बीच हमेशा झगड़े हुआ करते थे। जुलाई में श्रद्धा ने वॉट्सऐप के जरिए उससे कॉन्टैक्ट भी किया था। तब श्रद्धा काफी डरी हुई थी। उसने कहा कि अगर वह उस रात उसके (आफताब) के साथ रही तो वह उसे मार डालेगा।
लक्ष्मण नडार ने आगे कहा कि कुछ दोस्तों के साथ मिलकर उसने छतरपुर के घर से श्रद्धा को रेस्क्यू किया था। तब उन लोगों ने आफताब को चेतावनी दी थी कि वे उसकी शिकायत पुलिस में कर देंगे। लेकिन फिर आफताब के लिए श्रद्धा की कमिटमेंट देखकर उन्होंने पुलिस में शिकायत नहीं की। वे फिर साथ-साथ रहने लगे।
नडार ने बताया कि सितंबर में यानी घटना के दो महीने बीतने के बाद जब श्रद्धा ने उससे कॉन्टैक्ट नहीं किया, तो उसे चिंता होने लगी। नडार ने कहा- श्रद्धा को मैंने कई मैसेज और कॉल किए लेकिन उसने जवाब नहीं दिया। इससे मुझे उसकी टेंशन होने लगी। इस वजह से मैंने कॉमन फ्रेंड्स और बाकी लोगों से श्रद्धा के बारे में पूछना शुरू किया।
जब मुझे कहीं से भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली, तो आखिर में मैंने उसके भाई श्रीजय को बताया कि श्रद्धा ने कई महीनों से बातचीत नहीं की है और हमें पुलिस को सूचना देनी चाहिए। यह जानकारी मिलने के बाद श्रद्धा के पिता विकास मदन वॉकर ने मुंबई पुलिस के पास शिकायत लिखवाई।
पुलिस के मुताबिक, श्रद्धा और आफताब का रिश्ता कुछ महीने पहले तब खराब हो गया था, जब श्रद्धा ने उससे शादी के लिए कहा और उसने मना कर दिया। इसके बाद आफताब ने उसे मार डाला।
आफताब ने मर्डर से पहले क्राइम शो देखे, गूगल पर खून साफ करने का तरीका ढूंढा
श्रद्धा मर्डर केस में चौंका देने वाले खुलासे हो रहे हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आफताब ने वारदात से पहले अमेरिकी क्राइम शो डेक्स्टर समेत कई क्राइम मूवीज और शोज देखे थे। आफताब ने सबूत मिटाने के लिए गूगल पर खून साफ करने का तरीका भी ढूंढा था। इसके बाद ही उसने श्रद्धा का मर्डर किया और आरी से काटकर उसकी बॉडी के 35 टुकड़े किए। उसने बॉडी पार्ट्स फ्रिज में रखे और रोज कुछ टुकड़े लेकर जंगल में ठिकाने लगाने निकल पड़ता।
पड़ोसियों को नहीं लगी घटना की भनक
आफताब भीड़भाड़ वाले जिस फ्लैट में रहता था, उसके पड़ोस में भी कई परिवार रहते हैं, लेकिन किसी को घटना की भनक तक नहीं लगी। पड़ोस में रहने वाली कुसुम ने बताया कि उन्होंने एक बार श्रद्धा को देखा था, लेकिन इस इलाके में अधिकतर युवा रहते हैं, जिनके घर पर युवक-युवतियां आते रहते हैं। कुछ दिन बाद श्रद्धा दिखाई नहीं दी तो उन्होंने इसे सामान्य माना। आफताब अपने फेसबुक अकाउंट पर महिलाओं के हित की बात करता हुआ दिखाई देता है। हालांकि, वह फेसबुक पर बेहद कम सक्रिय है, लेकिन पांच साल पुराने पोस्ट में वह एसिड अटैक के खिलाफ अभियान चलाने और इससे पीड़ित महिला की पोस्ट शेयर करते हुए दिखाई देता है।
0 टिप्पणियाँ