Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : आपात स्थिति में 24 घंटे खुले रहेंगे चिन्हाकित प्रायवेट मेडीकल स्टोर

  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जारी किए आदेश

।। शिवपुरी।। देश की वर्तमान स्थिति के मददेनजर किसी भी आपात स्थिति में आमजन को स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो सकें उन्हें दवाओं की कोई कमि न हो इसलिए जिले में प्रायवेट मेडीकल स्टोरों का चिन्हाकन कर उन्हें आपात स्थिति में चौबीस घंटे खुले रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने जानकारी देते हुए बताया कि देश की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार आमजन को किसी भी आपात स्थिति में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमि न हो उन्हें दवाएं भी सहज सुलभता के साथ प्राप्त हो सकें इस हेतु जिले के कुछ मेडीकल स्टोरों का चिन्हाकन कर उन्हें आपात स्थिति के दौरान 24 घंटे सातों दिन खोले रखने हेतु आदेशित किया गया है। इसके अलावा आपात स्थिति स्वास्थ्य संस्थानों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान किए जाने की तैयारियों की मॉक ड्रिल की गई है।

कहां  कौन सा मेडीकल स्टोर रहेगा खुला

 शिवपुरी शिव मेडीकल स्‍टोर कोर्ट रोड शिवपुरी

नवजीवन मेडीकल स्‍टोर पोहरी रोड शिवपुरी

राजेश्‍वरी मेडीकल स्‍टोर श्रीराम कॉलोनी शिवपुरी

ऊषा मेडीकल स्‍टोर मित्‍तल कॉम्‍पलेक्‍स कोर्ट रोड 

नौरीन फार्मा हास्‍पीटल रोड सिद्धबिहार शिवपुरी

 पिछोर         बालाजी मेडीकल स्‍टोर रेस्‍ट हाउस रोड पिछोर

श्रीकृष्‍णा मेडीकल स्‍टोर बस स्‍टेण्‍ड रोड पिछोर

करैरा          मायरा मेडीकल स्‍टोर धर्मशाला रोड करैरा

साध्‍वी मेडीकल स्‍टोर इनफ्रन्‍ट ऑफ ब्‍लॉक करैरा

खनियांधाना जैन मेडीकल स्‍टोर तहसील रोड खनियांधाना    

                 मोनू मेडीकल स्‍टोर रेड्डी चौराहा खनियांधाना

कोलारस गर्ग मेडीकल एजेंसी एपरोच्‍च रोड कोलारस

अनेकांत मेडीकल स्‍टोर सदर बाजार कोलारस

नरवर          आस्‍था मेडीकल स्‍टोर मगरोनी नरवर

गोविंद मेडीकल स्‍टोर छोटा बाजार नरवर

पोहरी          शर्मा मेडीकल स्‍टोर कृष्‍णगंज पोहरी

खान मेडीकल स्‍टोर कृष्‍णगंज पोहरी

जय माई मेडीकल स्‍टोर बैराढ पोहरी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ