चिकित्सकों के पाठयक्रम हेतु 6 सीट हुई स्वीकृत
।। शिवपुरी । मेडीकल कालेज की तरह जिला चिकित्सालय शिवपुरी में भी अब चिकित्सकों को शिक्षा प्रदान करने का कार्य किया जाएगा। इसके लिए नेशनल वोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन द्वारा 6 सीट स्वीकृत की गई हैं। जिसमें 4 सीट स्त्री एवं प्रसूती रोग विभाग तथा 02 सीट निशचेतना विभाग की शामिल है।
सिविल सर्जन डॉ बीएल यादव ने प्रेस नोट के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि शिवपुरी जिला अस्पताल प्रदेश के अग्रणी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने वाले संस्थानों में आता है। इसलिए नेशनल वोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन द्वारा जिला अस्पताल शिवपुरी में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए 6 सीट स्वीकृत की हैं। जिसमें 4 सीट स्त्री एवं प्रसूती रोग चिकित्सक तथा 02 सीट निशचेतना चिकित्सक की है। चिकित्सक बनने के लिए नीट की परीक्षा पास करने वाले अभ्यार्थियों के द्वारा शिवपुरी जिला अस्पातल का चयन करने के उपरांत यहां उन्हें प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिस पर डिप्लोमा नेशनल वोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन द्वारा दिया जाएगा।
डॉ यादव ने बताया कि यह जिला अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों के लिए गौरव की बात है कि जो कार्य मेडीकल कालेज स्तर पर किया जाता है वह सर्व प्रथम जिला अस्पताल को प्राप्त हुआ है। इससे प्रदेश में जिला अस्पताल शिवपुरी की ख्याती में खासा इजाफा होगा।
0 टिप्पणियाँ