लालपुर गांव के ग्रामीणों ने सेल्समैन पर लगाया राशन गबन का आरोप
शिवपुरी जिले की कोलारस तहसील के ग्राम लालपुर के दर्जनों ग्रामीणों ने बुधवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोलारस को एक शिकायती आवेदन सौंपकर राशन वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव की उपभोक्ता भंडार की राशन दुकान के सेल्समैन बब्लू लोधी द्वारा बीते तीन माह से राशन नहीं दिया गया है। तीन माह का राशन दुकान पर मौजूद होने के बावजूद उन्हें राशन देने से टाला जा रहा है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जब भी वे दुकान पर राशन लेने जाते हैं, तो सेल्समैन कोई न कोई बहाना बनाकर राशन देने से इनकार कर देता है। कभी मशीन का सर्वर डाउन होने की बात करता है तो कभी कहता है कि मशीन चार्ज में नहीं है। अब तो स्थिति यह हो गई है कि सेल्समैन दो माह का राशन देने की बात कर रहा है और एक माह का राशन हड़पने की नीयत से दबा रखा है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस कारण से गांव के कई गरीब परिवारों के सामने भोजन का संकट खड़ा हो गया है। उन्हें पेट भरने के लिए अन्य लोगों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने तीन माह का संपूर्ण राशन तत्काल प्रदान करने, दोषी सेल्समैन बब्लू लोधी को हटाया जाने सहित मामले की प्रशासनिक जांच कर दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ