फरियादी ने एसपी से की शिकायत
शिवपुरी जिले के बदरवास थाना अंतर्गत ग्राम चिरौली में एक महिला को अपनी बेटी की शादी मनमर्जी से करने का फैसला भारी पड़ गया। पीड़िता माया गुर्जर ने आरोप लगाया है कि उसके जेठ अनंत सिंह ने बेटी भावना की शादी मुरैना में तय करवाने का दबाव बनाया, और जब माया व उसके पति ने इसका विरोध किया तो जेठ ने अपने साथियों के साथ मिलकर पूरे परिवार पर हमला कर दिया। इस मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
माया गुर्जर ने पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को शिकायती आवेदन देकर बताया कि 1 जुलाई की सुबह 7 बजे उसका जेठ अनंत सिंह उसके घर पहुंचा और बेटी भावना की शादी अपने पसंद के लड़के से मुरैना में करने की जिद करने लगा। जब माया ने यह कहते हुए इंकार किया कि बेटी की शादी वह अपनी मर्जी से करेगी, तो अनंत सिंह आगबबूला हो गया और गाली-गलौज करने लगा।
माया के अनुसार, इसके बाद अनंत सिंह अपने साथी सिकंदर सिंह, खलकन सिंह, आनंद सिंह, पप्पू सिंह और लल्लू को बुला लाया और सभी ने मिलकर माया, उसके पति दान सिंह और बच्चों के साथ जमकर मारपीट की। आरोपियों ने बेटी भावना को जबरन अपने साथ ले जाने की कोशिश की और परिवार के विरोध करने पर धमकी दी कि यदि बेटी की शादी उनकी मर्जी से नहीं की गई, तो पूरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा।
माया गुर्जर का कहना है कि वह घटना की शिकायत लेकर जब थाना बदरवास पहुंची तो वहां सिर्फ एनसीआर दर्ज कर ली गई और एफआईआर नहीं की गई। इस लापरवाही से आहत पीड़िता ने अब पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है और आरोपियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ