Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : अज्ञात वाहन से दर्जनों गयो की मौत

देहरदा गांव के पास एनएच-46 पर हुआ हादसा, बारिश में कीचड़ के चलते सड़क पर बैठती हैं गायें

शिवपुरी जिले के लुकवासा चौकी क्षेत्र के देहरदा गांव के पास गुरुवार रात एनएच-46 पर सड़क किनारे बैठी करीब 6 गायों को अज्ञात भारी वाहन रौंदता हुआ निकल गया। इस दर्दनाक हादसे में सभी गायों की मौके पर ही मौत हो गई।

ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के दिनों में गांव की गलियां और रास्ते कीचड़ से भर जाते हैं, जिससे मवेशी गांव से बाहर निकलकर सड़क किनारे बैठने लगते हैं। यही वजह है कि बरसात के मौसम में इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं।

गौरतलब है कि सरकार द्वारा जिले की बड़ी पंचायतों में गौशालाएं तो बनवा दी गई हैं, लेकिन कई जगह ये गौशालाएं शुरू ही नहीं हो सकी हैं। ऐसे में बेसहारा पशु खुले में घूमने और सड़क किनारे बैठने को मजबूर हैं, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ