शिवपुरी नगर पालिका की अध्यक्ष गायत्री शर्मा एक बार फिर विवादों में आ गई हैं। नगर पालिका के 10 पार्षदों ने कलेक्टर को संयुक्त शिकायत पत्र सौंपते हुए आरोप लगाया कि अध्यक्ष ने शासन-प्रशासन की बिना अनुमति नगर पालिका का वाहन (एमपी 06 टी 1195) लेकर पार्षदों समेत करीब दो सप्ताह तक नैनीताल, नीमकरौली और हिमाचल क्षेत्र की यात्रा की।पार्षदों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन दाखिल होने के बाद अध्यक्ष अपने समर्थित पार्षदों को साथ लेकर उत्तराखंड की यात्रा पर निकल गईं। आरोप है कि यह कदम इसलिए उठाया गया ताकि कोई पार्षद विरोधी गुट में शामिल न हो सके। इस दौरान नगर पालिका का दैनिक कामकाज ठप रहा और कर्मचारियों व आमजन को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।पार्षदों ने बताया कि इससे पूर्व में भी उनके वाहन में 1900 लीटर डीजल खपत का मामला सामने आया था। पार्षदों ने इसे गंभीर अनियमितता और दंडनीय अपराध बताया है। जिलाधीश से तत्काल कार्रवाई की मांग की गई।शिकायत पर उपाध्यक्ष सरोज रामजी व्यास, रघुराज मिह गुर्जर, मोनिका सीटू सरैया, ओमप्रकाश जैन, विजय शर्मा, राजा यादव, रीना कुलदीप शर्मा, ताराचंद्र राठौर, कृष्णा जाटव और कमल किशोर शाक्य सहित कुल 10 पार्षदों ने हस्ताक्षर किए हैं।इससे पहले भी अध्यक्ष गायत्री शर्मा को लेकर नगर पालिका में भारी विवाद हो चुका है। भ्रष्टाचार और कार्यों में लापरवाही के आरोप लगाते हुए 18 पार्षद इस्तीफे दे चुके हैं। इसके अलावा बगीचा सरकार मंदिर में 22 पार्षदों ने शपथ ली थी कि यदि वे अध्यक्ष को पद से नहीं हटा पाए तो इस्तीफा देंगे। हालांकि, कलेक्टर स्तर पर लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया था।
0 टिप्पणियाँ