Shivpuri News- शिवपुरी जिले के पिछोर थाना अंतर्गत आने वाला एक 9वीं कक्षा का छात्र पेपर देकर इलेक्ट्रिक स्कूटी से अपने घर लौट रहा था तभी विपरीत दिशा से एक बाइक चालक ने तेज व लापरवाही के चलते अपनी डीलक्स बाइक से टक्कर मार दी,जिसके कारण छात्र का पैर बुरी तरह जख्मी हो गया, छात्र को पिछोर अस्पताल में भर्ती कराया परन्तु हालत गंभीर होने के कारण आनन फानन में परिजन लोग बेहतर इलाज के लिए बालक को उत्तरप्रदेश के झाँसी अस्पताल लेकर पहुंचे है।
जानकारी के अनुसार अनुज पुत्र अशोक भार्गव उम्र 13 वर्ष निवासी गुरुकुदवाया हाल निवासी ठाकुर बाबा कालोनी शिवपुरी रोड पिछोर का दांया पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया है और शरीर में जगह जगह गंभीर चोट आयी है सूचना पर से परिजनों ने पुलिस मामला दर्ज कराकर बच्चे को उपचार हेतु पिछोर अस्पताल में भर्ती कराया परन्तु हालत गंभीर होने के कारण आनन फानन में परिजन लोग बेहतर इलाज के लिए बालक को उत्तरप्रदेश के झाँसी अस्पताल लेकर पहुंचे है।
लेकिन अनुज के यहां गंभीर चोट लगने के चलते झाँसी अस्पताल से भी उसे लखनऊ अस्पताल ले जाना पड़ा है ऐसी स्थिति में परिजन लोग बेहद आर्थिक स्थिति की मार झेल रहे है क्योंकि आयुष्मान के अंतराल इस प्रकार का इलाज मिलना उपलब्ध नहीं है गरीब किसान को इधर डॉक्टरों ने दो माह रुकने और तीन से चार ऑपरेशन होने की सलाह दी है,घटना 29 अगस्त समय 2 बजे शासकीय मॉडल स्कूल पिछोर के सामने की बताई जा रही है।
वहीं उपचार दौरान परिजनों को पता चला है कि घटना में बालक के पेट में अंदरूनी गंभीर चोट आई हैं जिससे पेट में ब्लेडिंग व थक्का जमा और खाना पांचन क्रिया में समस्या बनी हुई है बालक का शारदा नारायण सिप्स हॉस्पिटल लखनऊ में एडमिट रहकर इलाज जारी है लाखों रूपये की राशि देना बड़ी मुश्किल का सामना है क्योंकि इस बार बारिश की मार से फसल नष्ट होने की बड़ी मुसीबत झेली है।
जिसके चलते औपचारिक शुल्क देना काफ़ी मुश्किल है इसके लिए पीड़ित परिवार ने क्षेत्रीय विधायक व सांसद से मदद की गुहार लगाना चाही परन्तु कहीं से सहयोग प्रदान नहीं मिल सका है यहाँ तक की सीएम फंड से आर्थिक मदद का लाभ लेने का प्रयास किया लेकिन अन्य राज्य में होने के कारण यहाँ से भी निराशा हाथ लगी है घटना को आज एक सप्ताह से ज्यादा का समय हो गया है।
0 टिप्पणियाँ