Music

BRACKING

Loading...

गणतंत्र दिवस पर थाना प्रभारी जय कुमार साहू को मिला सम्मान

प्रभारी मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी की प्रमाण पत्र प्राप्त करते हुए,बिर्रा थाना प्रभारी जेके साहू जी

बिर्रा- गणतंत्र दिवस के अवसर पर थाना बिर्रा के थाना प्रभारी/निरीक्षक श्री जय कुमार साहू को थाना क्षेत्र अंतर्गत कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा उत्कृष्ट कार्य संपादन के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान माननीय प्रभारी मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी द्वारा प्रदान किया गया। समारोह में जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। अधिकारियों ने श्री साहू के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था सुदृढ़ रही है। सम्मान प्राप्त होने पर श्री जय कुमार साहू ने इसे विभागीय टीम की सामूहिक मेहनत का परिणाम बताया और भविष्य में भी जनहित एवं कानून व्यवस्था के प्रति पूरी निष्ठा से कार्य करने की बात कही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ