Music

BRACKING

Loading...

SHIVPURI NEWS : जिले में समारोह पूर्वक मनाया गया 16 वां राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस



 प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष 16 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला स्तरीय समारोह शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी के विवेकानंद सभागार में मनाया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ.ए.पी.गुप्ता रहे। उन्होंने बीएलओ और युवा मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और लोकतंत्र व्यवस्था में मतदान का विशेष महत्व है, इसलिए हम सभी को मतदान अवश्य करना चाहिए और हमारा यह कर्तव्य भी है कि हम मतदान के प्रति अन्य नागरिकों को भी जागरूक करें।

कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने सभी को 16 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के साथ-साथ  जिले ने भी विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य गंभीरता एवं सहभागिता के साथ किया है। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से एसआईआर जैसे कठिन कार्य में आपका प्रशंसनीय कार्य लोकतंत्र के प्रति आपकी निष्ठा को दर्शाता है। जिले में एसआईआर का कार्य सभी ने मिलकर बहुत अच्‍छे से किया है। कलेक्‍टर  ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाता की भूमिका सर्वाेपरि है। आज का हमारा एक निर्णय, अगली पीढ़ी के भविष्य की नींव रखता है। आज हम उन युवाओं का विशेष अभिनंदन करते हैं जो पहली बार मतदान करने जा रहे हैं। उन्‍होंने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे निर्वाचन प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर भाग लें और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें।

अपर कलेक्टर दिनेश चंद्र शुक्ला ने भी इस कार्यक्रम को संबोधित किया और मतदान के महत्व पर चर्चा की। मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य के तहत उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले बी.एल.ओ., सुपरवाइजर सम्मानित किया। देश के मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त ज्ञानेश कुमार के संदेश का प्रसारण भी किया गया। नवीन एवं युवा मतदाताओं का स्वागत किया और मतदाता परिचय पत्र प्रदान कर वैज लगाकर सम्मानित किया गया। साथ ही उपस्थित जन समुदाय को मतदान की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ विजय, अपर कलेक्टर दिनेश चंद्र शुक्ला, एसडीएम आनंद राजावत, जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव, महाविद्यालय के प्राचार्य पवन जैन सहित महाविद्यालय का स्टाफ, बीएलओ, छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ