शिवपुरी। पुलिस मुख्यालय पीटीआरआई भोपाल के निर्देशानुसार जनवरी 2026 में आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत “सड़क सुरक्षा–जीवन रक्षा” थीम पर यातायात पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार 21 जनवरी 2026 को यातायात थाना द्वारा विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
यातायात जागरूकता अभियान के तहत खिन्नी नाका स्थित 35वीं बटालियन एनसीसी कैम्प में 150 एनसीसी कैडेट्स को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। कैडेट्स को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने सहित सुरक्षित ड्राइविंग के नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इसके साथ ही हिट एंड रन योजना के तहत राज्य शासन द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि एवं भारत सरकार की “राह-वीर योजना” के बारे में बताया गया, जिसमें सड़क दुर्घटना के घायलों को गोल्डन आवर में अस्पताल पहुंचाने वाले नागरिकों को प्रोत्साहन राशि, प्रशस्ति पत्र और कानूनी सुरक्षा प्रदान की जाती है।
इसी तारतम्य में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिवपुरी के सहयोग से पोहरी बस स्टैंड पर नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 125 ऑटो चालकों एवं 80 बस चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया तथा उन्हें सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया गया।
यातायात पुलिस का कहना है कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को अधिक सुरक्षित एवं बेहतर बनाना है।

0 टिप्पणियाँ