Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri news : शिवपुरी में सूदखोरी और नशे के आरोपों से जुड़ा मामला, भाई की मौत के बाद महिला ने एसपी से लगाई गुहार



शिवपुरी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मनियर गांव से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने सूदखोरी, जबरन गिरवी और नशे का केमिकल देने से भाई की मौत का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।


मनियर धाकड़ मोहल्ला निवासी सोनम धाकड़ (27) ने बताया कि दिनांक 5 जनवरी 2026 को वह मायके मनियर में थी। इसी दौरान घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण और उसकी स्कूटी उसके भाई अंकित धाकड़ के पास थी। आरोप है कि 30 प्रतिशत ब्याज पर पैसा देने वाले भूरा रावत ने भाई से स्कूटी और सोने-चांदी के आभूषण गिरवी रखवा लिए।

पीड़िता के अनुसार, जब उसने स्कूटी वापस मांगी तो भूरा रावत ने पैसे लौटाने पर ही गाड़ी देने की बात कही। बाद में पता चला कि घर से सोने-चांदी के आभूषण भी गायब हैं। आरोप है कि भूरा रावत ने भाई को नशे के लिए पैसे और केमिकल दिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।


परिजनों का कहना है कि भाई को थाने ले जाने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसे नशा मुक्ति केंद्र, फिर सरकारी अस्पताल और बाद में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। आरोप यह भी है कि बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।


महिला ने आवेदन में मांग की है कि आरोपी से उसकी रकम, सोने-चांदी के आभूषण और स्कूटी वापस दिलाई जाए तथा पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ