गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन के तहत विद्यार्थियों के लिए विशेष भोज का आयोजन किया गया। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय बड़ौदी में पीएम पोषण योजना अंतर्गत आयोजित विशेष भोज में सम्मिलित होकर विद्यार्थियों के साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया। इस मौके पर विधायक शिवपुरी देवेन्द्र जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष जसमंत जाटव, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ एवं अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी -कर्मचारियों ने भी मध्यान्ह भोज के तहत आयोजित विशेष भोज में शामिल होकर विद्यार्थियों के साथ भोजन ग्रहण किया। जिले में गणतंत्र दिवस पर सभी विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन के तहत विद्यार्थियों के लिए विशेष भोज आयोजित किया गया। विशेष भोज में विद्यार्थियों को खीर, पूड़ी, सब्जी एवं लड्डू परोसा गया।

0 टिप्पणियाँ