जिले में गणतंत्र दिवस पूरी गरिमा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न विभागों के जिला कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थाओं के प्रमुखों द्वारा झंडा वंदन के कार्यक्रम आयोजित किए गये। कार्यालय प्रमुखों द्वारा अपने-अपने कार्यालयों में तिरंगा फहराया गया और राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के साथ ही शासकीय कार्यालय भवनों, सार्वजनिक भवनों एवं राष्ट्रीय स्मारकों पर आकर्षक रोशनी भी की गई। जिला कलेक्टर कार्यालय शिवपुरी में 26 जनवरी 2026 को आयोजित समारोह में कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। कलेक्टर कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारियों ने सामूहिक राष्ट्रगान गाया। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर दिनेश चंद्र शुक्ला, एसडीएम आनंद राजावत, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर सहित कलेक्ट्रेट स्थित आदिम जाति कल्याण, सहकारिता, शिक्षा, खाद्य, कोषालय, जनसंपर्क, आबकारी, उद्योग, रोजगार, कृषि, भू-अभिलेख सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।

0 टिप्पणियाँ