Music

BRACKING

Loading...

NSUI के कार्यकर्ताओं द्वारा कॉलेज परिसर में किया गया पौधा रोपण

जांजगीर - छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र विकास पुरुष,यशस्वी एवम तेजस्वी मुख्यमंत्री मा. भूपेश बघेल के अवतरण दिवस पर शा. ठाकुर छेदीलाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय जांजगीर के कॉलेज परिसर में NSUI के कार्यकर्ताओं द्वारा पौधा रोपण किया गया ! जिसमें गुलमोहर,नीम, अशोक पेड़,अमरूद आदि छायादार एवम फलदार पौधा लगाया गया ! इस बीच उपस्थित NSUI विधानसभा अध्यक्ष आकाश तिवारी,जिला सचिव गोविंदा परमहंस,जैजैपुर ब्लॉक अध्यक्ष तिलेश चंद्रा,NSUI जिला शोशल मीडिया प्रभारी एवम टीसीएल कॉलेज छात्र नेता एकांश पटेल,NSUI छात्र नेता भूपेंद्र ,बसंत कुमार,महेश्वर साहू,राहुल,आकाश अग्रवाल,प्रांजल यादव,मनीष पांडे,दिनेश,उमेश,अंकित,उवर्शी,मिनल,प्रांजली, स्वेता,शौम्य,लेखा, पूजा,सहित भारी संख्या में NSUI के कार्यकर्ता उपस्थित थे!साथ ही सभी कार्यकर्ताओं ने मा.भूपेश बघेल की लंबी उम्र की कामना की!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ