Music

BRACKING

Loading...

महामृत्युंजय जाप एवं रुद्राभिषेक 7 से 10 तक


*✒बिर्रा-जैजैपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत नगारीडीह के पूर्व सरपंच श्रीमती हेमप्रभा-राजकुमार कश्यप के बिर्रा संजयनगर स्थित (नवीन महाविद्यालय के पास)नवीन भवन में तीन दिवसीय महामृत्युंजय एवं रूद्राभिषेक का आयोजन 07 सितंबर को वेदीपूजन के साथ शुभारंभ होगा।आचार्य पं.विनोद कुमार दुबे सिलादेही होंगे। 09 सितंबर को यज्ञ - हवन-पूर्णाहुति होगी। 10 सितंबर को ब्राह्मण भोज होगा।आयोजन को लेकर आयोजक राजकुमार "राजू" कश्यप, श्रीमती हेमप्रभा कश्यप, व्यवस्थाप मुकेश कश्यप, हिमांशु कश्य,विनय कुमार कश्यप सहित परिवार के लोग जुटे हुए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ