Music

BRACKING

Loading...

पत्रकारिता के लिए बेहतर कार्य के लिए जितेन्द्र तिवारी सम्मानित/(शिक्षक दिवस परप्रबुद्ध भारती ग्राम बिर्रा के द्वारा किया गया सम्मान )

*✒बिर्रा-प्रबुद्ध भारती ग्राम संगठन बिर्रा द्वारा शिक्षक दिवस पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में अपनी बेहतरीन एंकरिंग व बेबाक लेखन शैली के लिए बिर्रा (बम्हनीडीह)के मीडिया प्रभारी जितेन्द्र तिवारी का शाँल,श्रीफल, पेन व फुलमाला से सम्मानित किया गया।इस सम्मान को प्राप्त करने पर श्री तिवारी ने कहा कि आज उन्हीं गुरूओं का आशीर्वाद और मार्गदर्शन से उन्ही के बीच यह सम्मान मिलना बहुत खुशी की बात है।उन्होनें आयोजन समीति के इस पहल की सराहना की।इस अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि हरिराम जायसवाल, एम आर कुम्भकार, एफ एल साहू,हेमपुष्पा नायक मैडम,गिरजाकुमार दुबे,टीके दुबे,मनोजकुमार तिवारी, मुरारीलाल थवाईत, आयोजक महाराम कश्यप, मोहनलाल कश्यप, रूपराम कर्ष,सौखीलाल पटेल, शत्रुघन कश्यप, अभिराम कश्यप सहित शिक्षकगण उपस्थित थे।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ