दतिया न्यूज
दतिया , 08/09/2019 गोराघाट पुलिस ने तोड़ी जुआरियों की कमर
- गोराघाट पुलिस ने भदौना गांव में दबिश देकर पकड़े छह जुआरी
- गांव में चबूतरे पर फुर्सत से बैठकर जुआ खेल रहे थे जुआरी, पुलिस ने पकड़ा
- मुखबिर की सूचना पर गोराघाट थाना प्रभारी विजय सिंह लोधी ने पकड़े छह जुआरी
- जुआ खेलते हुए कालू पुत्र भीकम सिंह रावत, रानू पुत्र राधेश्याम रावत, कपिल पुत्र गोविंद सिंह रावत, अरविंद पुत्र बलवंत रावत निवासीगण भदौना, मनीष पुत्र जवाहर सिंह रावत निवासी रिछारीखुर्द ग्वालियर, अभिषेक पुत्र रणवीर रावत निवासी भदौना पकड़े
- पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5290 रुपए और ताश गड्डी जब्त कर जुआ एक्ट की कार्रवाई की।
दतिया , 08/09/2019 गोराघाट पुलिस ने तोड़ी जुआरियों की कमर
- गोराघाट पुलिस ने भदौना गांव में दबिश देकर पकड़े छह जुआरी
- गांव में चबूतरे पर फुर्सत से बैठकर जुआ खेल रहे थे जुआरी, पुलिस ने पकड़ा
- मुखबिर की सूचना पर गोराघाट थाना प्रभारी विजय सिंह लोधी ने पकड़े छह जुआरी
- जुआ खेलते हुए कालू पुत्र भीकम सिंह रावत, रानू पुत्र राधेश्याम रावत, कपिल पुत्र गोविंद सिंह रावत, अरविंद पुत्र बलवंत रावत निवासीगण भदौना, मनीष पुत्र जवाहर सिंह रावत निवासी रिछारीखुर्द ग्वालियर, अभिषेक पुत्र रणवीर रावत निवासी भदौना पकड़े
- पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5290 रुपए और ताश गड्डी जब्त कर जुआ एक्ट की कार्रवाई की।
0 टिप्पणियाँ