Music

BRACKING

Loading...

मतदाता घर बैठ जोड़ सकते है मतदाता सूची में अपना नाम 

मतदाता घर बैठ जोड़ सकते है मतदाता सूची में अपना नाम 

शिवपुरी | 07-सितम्बर-2019  भारत सरकार द्वारा EVp  (Electors Verification Programme) मोबाइल ऐप शुरु किया गया है। इस मोबाईल एप के माध्यम से मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में घर बैठे ही जोड़ सकते हैं। साथ ही अगर किसी मतदाता को मतदाता कार्ड में अपना फोटो चेंज करना हो, नाम चेंज करना हो, पता चेंज करना हो। सभी प्रकार का चेंज घर बैठे कर सकते हैं। मोबाइल ऐप में चेंज करने के पश्चात संबंधित बीएलओ द्वारा उसका वेरिफिकेशन होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ