सर्पदंश के एक प्रकरण में 4 लाख रूपए की सहायता राशि स्वीकृत
-
शिवपुरी | 07-सितम्बर-2019 अनुविभागीय अधिकारी शिवपुरी ने सर्पदंश के एक प्रकरण में आर्थिक सहायता की स्वीकृति प्रदान की है। तहसील शिवपुरी के ग्राम टोंका निवासी शैलेन्द्र पुत्र दाताराम यादव की सांप के काटने के कारण मृत्यु हो गई थी।
नायब तहसीलदार द्वारा दिए गए प्रतिवेदन एवं अन्य दस्तावेजों के आधार पर मृतक शैलेन्द्र पुत्र दाताराम यादव की बारिस उसकी मां शरवदी को 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है और तहसीलदार को संबंधित को सहायता राशि का शीघ्र भुगतान करने के निर्देश दिए है।
0 टिप्पणियाँ