Music

BRACKING

Loading...

अज्ञात आरोपियों पर इनाम घोषित

अशोकनगर | 07-सितम्बर-2019
   
      पुलिस अधीक्षक श्री पंकज कुमावत द्वारा विभिन्‍न अपराध के आरोपियों को बंदी बनवाने या बंदी बनवाने के लिए सही सूचना देने वाले व्‍यक्ति को पुरूस्‍कार की राशि से पुरूस्‍कृत किए जाने हेतु इनाम की राशि दिए जाने की घोषणा की गई है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार जिला अशोकनगर के थाना मुंगावली अंतर्गत विभिन्‍न अपराधों की अपराधी प्रदीप पुत्र कल्‍लू सांसी निवासी कडिया जिला राजगढ पर 01 हजार रूपये, अपराधी कल्‍लू पुत्र नाथू सासी निवासी कडिया जिला राजगढ पर 01 हजार रूपये, अपराधी एमर्बो पत्नि कल्‍लू सांसी निवासी कडियापर 01 हजार रूपये तथा अपराधी धनराज पुत्र सालकराम सांसी निवासी ग्राम नईबसात थाना मुंगावली पर 01 हजार रूपये का ईनाम घोषि‍त किया गया है। इसी प्रकार थाना मुंगावली अंतर्गत अपराधी धर्मेन्‍द्र पुत्र भारत सिंह यादव निवासी किरोला थाना मुंगावली पर 05 हजार रूपये की राशि तथा आरोपी फूलसिंह पुत्र कमलसिंह मोगिया निवासी माधौपुर थाना मुंगावली  पर 02 हजार रूपये की राशि का ईनाम घोषित किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ