Music

BRACKING

Loading...

केन्‍ट गुना के 8 फरार आरोपियों पर इनाम घोषित


-
गुना | 07-सितम्बर-2019
   पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा विभिन्न अपराधों में वांछित 8 आरोपियों को गिरफ्तार करने इनाम घोषित किए गए हैं। इस आशय की जारी उद्घोषणा में उन्होंने नानाखेडी जिला गुना के अक्‍खा उर्फ आकास पुत्र गोपाल कुशवाह, रिंकू पुत्र चन्‍द्रशेखर कुशवाह, अनिरूद्ध पुत्र रामदयाल चंदेल, मालपुर थाना केन्‍ट जिला गुना के आकास पुत्र वीरेन्‍द्र धाकड, विकाश पुत्र सन्‍तोष धाकड, सन्‍तोष पुत्र आशाराम धाकड, वीरू उर्फ वीरेन्‍द्र पुत्र आशाराम धाकड एवं सत्‍यनारायण पुत्र लक्ष्‍मीनारायण धाकड पर 5-5 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है।
   उन्होंने जारी उद्घोषणा में कहा है कि जो कोई भी उक्त आरोपीगणों की सूचना देगा और बंदी बनाने में पुलिस का सहयोग करेगा या बंदी बनाते समय विरोध होने पर विधि संगत आवश्‍यक बल का प्रयोग करेगा या पुलिस को सूचना देगा, को अपराधी के नाम घोषित पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ