Music

BRACKING

Loading...

बिर्रा बजरंग दल ने बंदर का किया गया अंतिम संस्कार,/ (प्यारेलाल भारद्वाज के बाड़ी में कुछ दिनों से था बीमार )


*✒बिर्रा-बिर्रा चांपा रोड स्थित प्यारेलाल भारद्वाज के बाडी में एक बंदर कुछ दिनों से बीमार अवस्था में था जिसकी मौत हो गई।इसकी जानकारी होने पर बजरंग दल बिर्रा के कार्यकर्ता पहुंचकर पूजा अर्चना कर विधि विधान से अंतिम संस्कार किया।जिसमें बजरंग दल से मुकेश कश्यप, सुनील थवाईत, बुद्धेश्वर सिदार,सुभाष यादव,सोनू,सुनील कुमार साहू,रामकुमार पटेल, हरि धीवर,प्रिंस दुबे,शुभम गुप्ता, टिंकू केशरवानी, राजकुमार केंवट,लक्ष्मी आदित्य, सूरज भारद्वाज, नीरज कश्यप, प्यारेलाल भारद्वाज, कोल्हूराम भारद्वाज, महेंद्र साहू सहित नवयुवक शामिल होकर कफन ओढाकर पूजा अर्चना कर विधि विधान से दफनाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ