Music

BRACKING

Loading...

पौधा रोपण कर मनाया गया गांधी और शास्त्री जी की जयन्ती


*✍जांजगीर-राष्ट्पिता महात्मा गांधी की 150 वीं और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 115 वीं जयंती पर 02 अक्टूबर को जिला रोजगार कार्यालय द्वारा जांजगीर (क्रमांक 01) में संचालित आकांक्षा योजनांतर्गत पीएसी कोर्स क्लास में  जयंती मनाकर उन्हें भावभिनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई !इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी चारु चित्रा साय ने गांधी जी को सत्य और अहिंसा के पूजारी बताया वही लाल बहादुर शास्त्री जी को किसान नेता का दर्जा देकर देश के लिए किए गए योगदान पर विस्तार से बताया। इसी तरह श्री रवि  यादव,सुराज और विनय सोनी ने दोनों के जीवन परिचय व राष्ट्र हीत में किए गए प्रयास को बताते हुए स्वच्छता पर सबको आगे आने की बात कही! इस अवसर पर भूपेन्द्र साहू नागेश,संजीव अंकित,डेविड,बसंत कुमार साहू,हरिश,सुनील पटेल सहित भारी संख्या में छात्र - छात्राएं उपस्थित थे।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ