Music

BRACKING

Loading...

बिर्रा नगर कांग्रेस ने मनाया गांधी और शास्त्री जी की जयंती


*✍बिर्रा-राष्ट्पिता महात्मा गांधी की 150 वीं और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 115 वीं जयंती पर 02 अक्टूबर को शांतिचौक में बिर्रा नगर कांग्रेस कमेंटी ने जयंती मनाकर उन्हें भावभिनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि चंद्रदेव महंत,बिर्रा नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवचंद यादव,जिला महासचिव युकां सनी दुबे,मिडिया प्रभारी जितेन्द्र तिवारी, मंडी उपाध्यक्ष पितांबर कश्यप, लक्ष्मी कर्ष,लक्ष्मी चौहान सहित कांग्रेसी उपस्थित थे।श्री महंत ने गांधी जी को सत्य और अहिंसा के पूजारी बताया वही लाल बहादुर शास्त्री जी को किसान नेता का दर्जा देकर देश के लिए किए गए योगदान पर विस्तार से बताया।बिर्रा अध्यक्ष श्री यादव ने दोनों के जीवन परिचय व राष्ट्र हीत में किए गए प्रयास को बताते हुए स्वच्छता पर सबको आगे आने की बात कही।सनी दुबे ने भी संबोधित किया।इस आयोजन में गैनूराम साहू,पुरन पटेल, जागेश्वर,जोगीराम कश्यप, मनोज महंत,निखिल,ह्दयदास महंत,पुरूषोत्तम पटेल,रमेश जायसवाल सहित ग्रामीण उपस्थित थे।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ