भोपाल। परिवहन चौकियों पर अब प्रभारी बाबूओं के भरोसे भारी वाहनों की जांच पड़ताल का काम नहीं किया जाएगा। चेक पोस्ट पर अब केवल निरीक्षक स्तर के अधिकारी ही तैनात किए जा सकेंगे। परिवहन आयुक्त कार्यालय ने शनिवार को प्रदेश की 43 चेक पोस्ट पर तैनात बाबू और विभागीय जांच में फंसे प्रभारियों को हटाने के आदेश जारी किए। परिवहन आयुक्त वी मधुकुमार ने बताया कि परिवहन चेक पोस्ट पर भारी वाहनों और लोडिंग केपिसिटी टेस्ट करने के लिए अमले की तैनाती की
परिवहन आयुक्त ने भोपाल की दो सहित प्रदेश की सभी चेकपोस्ट में कामकाज की समीक्षा शुरू कर दी है। वित्तीय वर्ष में राजस्व वसूली लक्ष्य परिवहन विभाग ने वित्तीय वर्ष 2018-19 की समाप्ती के आखिरी चार माह शेष रहने के बाद राजस्व वसूली तेज कर दी है। प्रदेश की चेक पोस्ट और परिवहन कार्यालयों से टैक्स, परमिट सहित बाकी अनुमतियों के लिए वसूली जाने वाली राशि के संभागीय कार्यालयवार आंकड़े निर्धारित किए जा रहे हैं
ताकि प्रदेश स्तर पर लक्ष्य पूरे किए जा सकें। परिवहन आयुक्त कार्यालय जनवरी इन आंकड़ों की समीक्षा करेगा। इन चेकपोस्ट पर बदलावभोपाल राजमार्ग एवं डुमरा चेकपोस्ट सहित प्रदेश की अनूपपुर, खवासा, सेंधवा, बालाघाट, मालथौन, ग्वालियर, खिलचीपुर, शाहपुरफाटा, नयागांव, सौंसर, मुरैना जिले को मिलाकर कुल ४३ चेक पोस्ट के अमले में बदलाव किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ